गंगा में मिले मां-बेटी के शव

0
687

कनखल थाना क्षेत्र में मातृसदन के समीप जगजीपुर में गंगा से एक युवती व महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गंगा से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को निकालने के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

मृतकों की उम्र करीब 15 व 40 वर्ष है। प्रथम दृष्टया शवों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो दोनों ने आत्महत्या की है। दोनों शव एक-दूसरे से चुन्नी में बंधे हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की प्रातः कनखल थाना क्षेत्र के मातृ सदन के समीप जगजीतपुर में गंगा किनारे दो शव झाड़ियों में पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। कनखल थानाध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार युवती व महिला की उम्र करीब 15 व 40 वर्ष है। बताया कि आत्महत्या के उद्देश्य से दोनों ने स्वंय को चुन्नी से बांधकर गंगा में छांलाग लगा आत्महत्या की होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।