रस्सी से लटका मिला शव

0
597

सहसपुर। सहसपुर के सेलाकुई क्षेत्र के अंर्तगत एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है।

सोमवार काे पुलिस को सूचना मिली कि चौकी सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत होप टाउन स्कूल के पीछे जंगल में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया। मृतक की शिनाख्त लक्ष्मी नारायण पुत्र छेदालाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जोगी ढेर पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सेलाकुई में सोइल कंजर्वेशन की बाउंड्री वॉल पर लगे लोहे का एंगल पर नाइलोन की रस्सी से उसने खुद को फांसी लगा ली। मृतक निकिल इंटरप्राइजेज कंपनी सेलाकुई में कार्य करता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर था तथा इसी कारण उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।