सूटकेस में युवती का शव मिलने से सनसनी

0
878

जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के दुगड्डा मार्ग पर रविवार को एक सूटकेस में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हाे सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, कोटद्वार से तकरीबन पांच किलोमीटर दूर दुगड्डा क्षेत्र में रविवार को क्षेत्र के लोगों ने जंगल में एक सूटकेस देखा। उसमें एक युवती का शव रखा था। यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैलते देर नहीं लगी। पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई। युवती की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं है। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है। शव लाकर यहां फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।