मृतक ट्रैकर का शव हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी लाया गया

0
835

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ-मदमहेश्वर ट्रैक पर बीते 10 दिनों से पश्चिम बंगाल के मृतक ट्रैकर सुप्रिय बर्मन का शव पड़ा था। जिसे शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी लाया गया। पनपतिया गए एसडीआरएफ के पर्वतारोही दल को मृतक ट्रैकर का शव गुरुवार को दिखाई दिया था।
बूड़ा मदमहेश्वर के पनपतिया ग्लेशियर में पिछले करीब 10 दिनों से फंसे ट्रैकर सुप्रियो बर्मन के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है। शव को हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी लाया गया है। यहां से शव को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

trekkerपहले एसडीआरएफ द्वारा इस स्थान के पास बर्फ हटाकर अस्थाई हेलीपैड बनाया गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह हेरिटेज का हेलीकॉप्टर रेकी के लिए भेजा गया। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद एसडीआरएफ के जवान शव को नीचे लाए। शव को गुप्तकाशी लाया गया, जहां से रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि जहां ट्रैकर सुप्रियो बर्मन का शव था वहां के हालात काफी कठिन है। बर्फ के बीच ऐसी चढ़ाई और उतराई थी कि यहां आसानी से खुद चलना ही मुश्किल था।
पुलिस और एसडीआरएफ दल के कुछ सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू कर करीब आठ सदस्यों को निकाल लिया था लेकिन इस दौरान ट्रैकिंग ग्रुप के टीम लीडर सुप्रियो वर्मन की 26 अक्टूबर को पनपतिया में मौत हो गई थी। जिन्हें निकालने की लगातार कोशिश की जा रही थी लेकिन खराब मौसम के चलते टीम को सफलता नहीं मिल पा रही थी।