डेंगू के डंक ने छीनी प्रशिक्षु चिकित्सक की जिंदगी

0
519

हरिद्वार। तीर्थनगरी में तेजी से पैर पसार रहे डेंगू ने एक प्रशिक्षु चिकित्सक की जिंदगी छीन ली। चिकित्सक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। चिकित्सक की मौत के कारण ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में शोक व्याप्त है।

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के निदेशक डॉ. सुनील जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड के पौड़ी निवासी दीपक रावत (23) ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था। दीपक 2013 बैच का विद्यार्थी था। करीब एक सप्ताह पूर्व दीपक को डेंगू हो गया। तेज बुखार से पीड़ित दीपक का इलाज ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के चिकित्सकों ने किया। प्लेटलेट्स कम होने पर दीपक को कनखल रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गंभीर हालत में दीपक को जौलीग्रांट भर्ती कराया गया। जहां रविवार रात दीपक ने दम तोड़ दिया। दीपक के मौत की खबर मिलते ही ऋषिकुल कॉलेज में मेडिकल के छात्रों में शोक व्याप्त हो गया। दीपक के शव को सोमवार की सुबह उसके कनखल स्थित आवास पर लाया गया। जहां दीपक का अंतिम संस्कार कनखल स्थित शमशान घाट पर किया गया।