प्रेम प्रसंग में नाबालिग के अपहरण में पकड़े किशोर की हिरासत में संदिग्ध मौत से हंगामा

0
793

उत्तराखण्ड की काशीपुर कोतवाली में पुलिस हिरासत में प्रेम प्रसंग के आरोपी युवक की संदिग्ध हालातों में मौत ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय जियाउद्दीन नमक लड़के ने कटोराताल चौकी में फांसी लगाकर हिरासत में ही आत्महत्या कर ली। ए.एस.पी.जगदीश चंद ने ये भी बताया की पूरी चौकी को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा की ये मामला एक नाबालिग किशोरी के अपहरण से जुड़ा है। मृतक के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी और इसे एक दिन पहले ही कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया गया था । अब युवक की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार देर रात काशीपुर के कटोराताल चौकी में जियाउद्दीन की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया। जियाउद्दीन के परिजन पहले चौकी और फिर पास के एल.डी.भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। मृतक के भाई जावेद के अनुसार जब वो भाई की मौत की खबर पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था। जिसके बाद वो सरकारी अस्पताल के गए जहाँ जियाउद्दीन का शव बाहर से पड़ा था। परिजनों ने वहीँ धरना दे दिया और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनपर मुकदमा चलाने की मांग की है। पुलिस ने बताया की शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर लिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कुछ पुलिस वाले जब इस किशोर को लाए थे तो वो पहले से मृत था और वो इसे छोड़कर चले गए थे।