उत्तराखंड में पैर पसारने की कोशिश करते नशे के कारोबारियों से निपटने के लिये उत्तराखंड पुलिस ने नया तरीका निकाला है। युवाओँ को नशे के नुकसानों से वाकिफ कराने के लिये राज्य पुलिस ने एक फिल्म का निर्माण किया है। खास बात ये है कि ‘डेथ विश’ नाम की इस फिल्म में उत्तराखंड पुलिस के अदिकारियों ने भी अभिनय किया है।
नशे से हो रही बर्बादियों को रोकने के लिए पुलिस ने नशे के जाल को खत्म करने और नौजवानों को इस फ़िल्म के माध्यम से नशे की बुराइयो से अवगत कराने की सराहनीय कोशिश की है।
फ़िल्म एक गाने पर आधारित है जिसे सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने लिखा है और अमित विश्नोई की टीम ने गाया है। फ़िल्म का विचार देहरादून के आईपीएस संवर्ग का है, देहरादून के तत्कालीन एसएसपी सदानंद दाते, जो फिलहाल ऊधमसिंह नगर के एसएसपी हैँ ने इस फ़िल्म में काम भी किया है। दाते ने इस योजना पर कार्य करने के लिए एक टीम गठित की थी जिससे प्रेरणा पाकर देहरादून की तत्कालीन एएसपी तृप्ति भट्ट ने और प्रेमनगर के निरीक्षिक शंकर बिष्ट ने भी फ़िल्म में काम किया।
योजना के महत्त्व ने देहरादून के विख्यात संस्थानों को भी अपना योगदान देने के लिए उत्साहित किया और लॉ कॉलेज एवं उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने बिना किसी फीस के अपने परिसरों का फ़िल्म निर्माण के लिए प्रयोग करने की अनुमति दी।
विंटर लाइन प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा फ़िल्म में विभिन्न किरदारों का अभिनय निर्माता निर्देशक देवेंद्र रावत द्वारा रचित एक टीम के सदस्यों ने किया हैं। फिल्म में देहरादून के विभिन्न काॅलेजों के छात्र छात्राओं ने अभिनय किया है ताकि फिल्म को सीधे तौर पर युवाओँ से जुड़ने की कोशिश करना। फ़िल्म शूट होने में चार महीने लगे व पोस्ट प्रोडक्शन का काम दो महीने में पूरा हुआ।
मुख्य भूमिकाओं में कुमारी श्वेता, सबसे छोटी अभिनेत्री बेबी दिव्यास्था रावत और अधिकांश अन्य कलाकारों ने पहली बार कैमरे का सामना किया है। ‘डेथ विश’ 14 अगस्त को यूट्यूब के माध्यम से रिलीज़ हो जाएगी,उम्मीद ये ही है कि ये फिल्म युवाओं तक नशे की बुराई का संदेश पहुंचाने में कामयाब होगी।