कार पार्किंग को लेकर दीपिका का टकराव

0
517

दिसंबर में ‘पद्मावती’ बनकर परदे पर आने को तैयार दीपिका पादुकोण इन दिनों एक और जंग में शामिल हैं। ये जंग कार पार्किंग को लेकर है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के बांद्रा उपनगर के पाली हिल इलाके की जिस बिल्डिंग में जहां दीपिका पहले रहा करती थीं, वहां कार पार्किग को लेकर बिल्डिंग की सोसायटी के साथ दीपिका का मामला टकराव की ओर बढ़ गया है और ये कानूनी जंग में बदल सकता है।

सोसायटी का तर्क है कि दीपिका अब इस बिल्डिंग में नहीं रहतीं, इसलिए उनके लिए रिजर्व पार्किंग देना संभव नहीं, क्योंकि पार्किंग की जगह ज्यादा नहीं है। दीपिका अब दादर में लिए नए घर में रहने जा चुकी हैं और उनका तर्क है कि अभी फ्लैट उनका है और पार्किंग की जगह का किराया वे दे चुकी हैं, ऐसे में उनकी जगह सोसायटी नहीं छिन सकती। अब इस मामले को लेकर दोनों पक्ष कानूनी कार्रवाई की बात कह रहा है।

दीपिका का तर्क है कि बालीवुड हीरोइन होने की वजह से उनको निशाना बनाकर कुछ लोग पब्लिसिटी पाना चाहते है, तो सोसायटी का कहना है कि दीपिका सेलिब्रिटी हैं, इसलिए वे कानूनों को तोड़ मरोड़ना चाहती है, जबकि सोसायटी के कानून बिल्डिंग में रहने वाले सभी सदस्यों के लिए एक जैसे हैं।