बाउंसरों की सुरक्षा के बीच दीपिका पादुकोण पहुची ”आनन्दा इन हिमालय”

0
991

हिमालय की गोद में बसा आनंदा रेजार्ट धीरे धीरे बालीवुड सितारों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। पिछले कुछ सालों में नरेंद्र नगर में स्थित आनंदा स्पा एंड रिर्जाट लगभग सभी फिल्मी सितारों के लिए एक हाल्ट डेस्टिनेशन बन चुका है, जिसमें खुबसूरत आदाकारा रेखा का नाम भी शुमार है।शनिवार को सैलिब्रिटी के नामों में एक और नाम जुड़ गया है और वह है दिपिका पादुकोण। सूत्रों के अनुसार बालीवुड की हिट और लोकप्रिय हीरोईन दिपिका पादुकोण शाम को करीब 7 15 पर जाली ग्रांट एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से पहुंची और आनंदा के लिए निकल पड़ी।खबरों के अनुसार दिपिका ऋषिकेश में आने वाले दो दिन बिताने वाली हैं।

सूत्रों के मुताबिक दीपिका कुछ दिनों तक आनंदा इन हिमालय में रुक कर यहाँ के स्पा और मसाज का आनंद उठाएगी,बाउंसरों की कड़ी सुरक्षा के बीच दीपिका पादुकोण जोलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुची और यहाँ से बॉय रोड नरेन्द्र नगर के लिए रवाना हुयी उनके साथ उनके पारिवारिक मित्र भी थे ,जो कुछ दिन उत्तराखंड में बिताएंगे ऋषिकेश में राफ्टिंग का मजा और गंगा आरती का भी लुफ्त उठाएंगे ।

दिपिका के उत्तराखंड आने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने टिव्टर के माध्यम से टिव्ट किया है कि दिपिका का उत्तराखंड राज्य में स्वागत है।आपको बता दें कि नए साल के आगमन पर आनंदा रेर्जाट में फिल्मी सितारों का तांता लगा हुआ था।चाहें वो अनुष्का शर्मा,विराट कोहली,सोनम कपूर,आमिताभ बच्चन, अरशद वारशी हो और अंबानी परिवार हो।