पद्मावती को लेकर स्मृति ईरानी से मिलेंगी दीपिका पादुकोण

0
507

अपनी नई फिल्म ‘पद्मावती’ के कुछ स्थानों पर विरोध को देखते हुए दीपिका पादुकोण ने एक नई पहल करते हुए इस मामले में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि दीपिका ने ईरानी से मुलाकात का समय मांगा है। ये मुलाकात दीवाली के बाद दिल्ली में संभव है।

सूत्रों का कहना है कि दीपिका मंत्री महोदया से मांग करेंगी कि वे सभी राज्यों को पत्र लिखकर उन सिनेमाघरों को सुरक्षा देने की बात करें, जहां उनकी ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। कहा जाता है कि दीपिका उस घटना से बेहद आहत हैं, जहां सूरत में पद्मावती को लेकर बनाई एक रंगोली को नष्ट कर दिया गया। दीपिका ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया में इसे बेहूदगी करार दिया है।

कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली भी ईरानी से मिलना चाहते थे, लेकिन वे अभी फिल्म के प्रोडक्शन में बिजी हैं, इसलिए दीपिका अकेली मुलाकात के लिए जाएंगी। दीपिका ने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि हम आश्वस्त कर चुके है कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे विरोध का कोई औचित्य साबित हो सकता है। बिना फिल्म देखे ऐसे विरोध करना किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता।

कहा जा रहा है कि दीपिका ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखा है और पत्र में ही फिल्म की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मुलाकात के लिए वक्त मांगा गया है। वैसे कुछ दिनो पहले दिल्ली में एक समारोह में इस फिल्म को लेकर स्मृति ईरानी कह चुकी है कि फिल्म की रिलीज में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और किसी को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी।