देहरादून को मिली 18 महिला कास्टेबल

0
531

पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने 18 महिला रिक्रूट कास्टेबलों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। महिला रिक्रूट आरक्षियों का 11-11-2016 से 9 माह का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ था, परन्तु प्रशिक्षण के दौरान अस्वस्थता की बजह से मेडिकल रेस्ट पर रहने के कारण महिला आरक्षियों की एक माह की प्रशिक्षण अवधि बढायी गयी थी।

प्रशिक्षण के पश्चात पुलिस की मुख्य धारा में सम्मिलित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी महिला रिक्रूट आरक्षियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

कार्यक्रम के दौरान ए.एस.पी/ क्षेत्राधिकारी सदर/ लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन , व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।