पत्रकारिता से एक्टिंग में गए देहरादून के सतीश शर्मा की फिल्म की स्क्रनिंग होगी केंन्स फेस्टिवल में

0
1297

देहरादून में शूट कि गई फिल्म ‘विराम’ की स्क्रीनिंग 2017 केन्स फेस्टिवल में की जाएगी। इस फिल्म में पत्रकार से एक्टिंग की दुनिया में आए देहरादून के सतीश शर्मा भी होंगे।

देहरादून के सतीश शर्मा ने एक और ऊचांइ को छू लिया है।आपक बता दें कि सतीश ने 2013 में फिल्म माज़ी, सलमान की फिल्म सुल्तान और गैंग्स आफ लिटिल फिल्म में नेता के रुप में बहुत सराहा गया।

सतीश इस समय डायरेक्टर जियाउल्लाह खान, प्रोड्यूसर हरी मलहोत्रा और अमन शाह की फिल्म ‘विराम’ में काम कर रहे हैं। जिसके हीरो नरेंद्र झा हैं और सतीश ने इस फिल्म में हीरो के वकील दोस्त का किरदार निभाया है।इस फिल्म की शूटिंग पिछले 3-4 महीने सर्दियों के दौरान देहरादून के राजपुर रोड पर हुई और अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

‘विराम’ फिल्म की हीरोईन प्रतिभशाली ऊर्मिला माहांता हैं। ‘विराम’ एक मेनस्ट्रीम कर्मशियल फिल्म है जो फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के हर कोने में रिलीज़ कर दी जाएगी।इस फिल्म को 18 मई को कान्स फेस्टिवल में रिलीज किया जायेगा।

सतीश कहते हैं, ‘पत्रकारिता से मेरी पहचान है और मैं उत्तराखंड को फिल्मी जगत के सितारों के साथ साथ विदेशों में भी मशहूर कर रहा हूं, और एक अभिनेता के तौर पर मुझे भी बहुत सराहना मिल रही है।’ सतीश ने बताया कि, ‘अाने वाले काम को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और अभी बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम मिला है लेकिन उसके बारे में बात करने का अभी सही समय नहीं है।’

अभी के लिए सतीश एक ऐसी फिल्म को हिस्सा बन कर बहुत खुश हैं जो आने वाले मई महीने में कान्स के फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखाई जाएगी।