दो घंटे की देरी से रवाना हुई देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

0
647

देहरादून, कोहरे व निर्माण कार्य के कारण ट्रेन लेट होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी दून आने आने वाली कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची। जबकि देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने तय समय से दो घंटे की देरी से रवाना हुई। जिस कारण यात्रियों व उसके परिजनों को ट्रेने के इंतजार में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मंगलवार को हावड़ा से चलकर दूेहरादून आने वाली दून हावड़ा एक्स्रपेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे लेट पहुंची। जबकि मुजफ्फरपुर देहरादून अपने तय समय से लगभग ढ़ाइ से तीन घंटे की देरी से आने के कारण दो घंटे देर से रवाना हुई। वहीं दिल्ली से देहरादून आने वाली मसूरी एक्सप्रेस तथा काठगोदाम से आने वाली काठगोदाम देहरादून एक्स्रपेस तय समय पर पहुंची।

दिल्ली से देहरादून आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस व अमृतसर से चलकर देहरादून आने वाली अमृतसर एक्सप्रेस लगभग आधा घंटे की देरी से पहुंची। इलाहाबाद से वलकर देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13.10 मिनट से 3:30 मिनट की देरी पर पहुंची। मुजफ्फरपुर से देहरादून सप्ताह में एक दिन मंगलवार को आने वाली मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने तय समय 13:55 से ढ़ाई घंटे की देरी से आई। जबकि गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस देहरादून से गोरखपुर तय समय पर रवाना हुई। दून से अन्य खुलने व आने वाली गाड़ियां अपने समय से रवाना हुई।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर निर्माण कार्य के चलते लंबी दूरी की रेल विलंब से देहरादून पहुंच रही हे। फिर भी देहरादून से गाड़ियों को समय से रवाना किया जा रहा है। ट्रेन लेट होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों को सुरक्षा का ध्यान दिया जा रहा है।