ईदमीलादुन्न नबी जुलूस से होगा देहरादून में ट्रैफिक रुट डाइवर्ट

0
563

ईदमीलादुन्न नबी के अवसर पर डायवर्ट प्लान :-

देहरादून में ईदमीलादुन्न नबी के अवसर पर जुलूस का कार्यक्रम प्रस्तावित है, एक जुलूस हरिमस्जिद छप्पर वाली(रजा जामा मस्जिद) निरंजनपुर से तथा दूसरा जुलूस गांधीग्राम से प्रातः 1000 बजे प्रारम्भ होगा तथा काॅन्वेन्ट स्कूल के निकट मस्जिद पर समाप्त होगा, जुलूस का रूट निम्नवत् रहेगा:-

जुलूस का रुटः-

गाँधी ग्राम स्थित गौसिया जामा मस्जिद से सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक – द्रोण होटल तिराहा-दून चौक – रैन्जर्स काँलेज जमाल शाह की दरगाह तक।

आयोजित जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु परिस्थितियों के अनुसार यातायात निम्न प्रकार डायवर्ट किया जा सकता है –

1- जब जुलूस रजा जामा मस्जिद से प्रारम्भ होगा तब आई0एस0बी0टी0 से आने वाले विक्रमों/मैजिक को शिमला बाईपास से वापस किया जायेगा तथा सिटी बसों को शिमला बाईपास से कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
2- जब जुलूस भण्डारी बाग कट को पार करेगा तब विक्रमों/मैजिक को मातावाला बाग से शमशान घाट होते हुए गउघाट कट से सहारनपुर चौक की ओर भेजा जायेगा। इस स्थिति में गउघाट की ओर से कोई भी वाहन शमशान घाट की ओर नही जायेगा।
3- जब जुलूस, सहारनपुर चौक पहुंचेगी तब बल्लीवाला से सहारनपुर चौक की ओर वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा 8 न0 विक्रमों को बल्लीवाला से पटेलनगर मण्डी की ओर भेजा जायेगा ।
4- जब जुलूस, सहारनपुर चौक पार करेगा तब आई0एस0बी0टी0 व बल्लीवाला से आने वाले विक्रम/मैजिक को सहारनपुर चौक से वापस किया जायेगा।
5- जब जुलूस, रेलवे आउट गेट को पार करेगा तब 8 न0 विक्रम/मैजिकों को रेलवे गेट से वापस भेजा जायेगा व 5 न0 विक्रम को सहारनपुर चौक से वापस भेजा जायेगा ।
6- जब जुलूस प्रिन्स चौक पर पहुंचेगा तब हरिद्वार रोड तथा त्यागी रोड से आने वाला यातायात चन्दरनगर कट से दून चैक की ओर भेजा जायेगा। विक्रमों को दून चौक से बुद्धा चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
7- जब जुलूस प्रिन्स चौक पार करेगा तब 8 नम्बर विक्रम प्रिन्स चौक तक आ सकेगें, यहा से वापस भेजे जायेगों। 05 नम्बर विक्रम रेलवे स्टेशन से ही वापस घुमाए जायेगें एवं अन्य वाहनों को चन्दरनगर कट की ओर भेजा जायेगा। हरिद्वार रोड की ओर से आने वाले यातायात को रेसकोर्स चौक से एम.के.पी से बुद्धा चौक की ओर भेजा जायेगा।
8- जब जुलूस द्रोणा होटल तिराहे पर पहुंचेगा तब प्रिन्स चौक से तहसील चौक की ओर तथा चन्दरनगर कट से दून चौक की ओर जाने वाले वाहनों को हरिद्वार रोड से रेसकोर्स चौक से भेजा जायेगा तथा 3 नम्बर विक्रमों व सिटी बसों को रेसकोर्स से एम.के.पी चौक होते हुए भेजा जायेगा।
9- जब जुलूस दून चौक पर पहुंचेगा तो प्रिन्स चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा तथा 3 नम्बर विक्रम व सिटी बसों को भी सामान्य कर दिया जायेगा। तहसील चौक, बुद्धा चौक, एम.के.पी., चन्दरनगर कट, कबाडी मार्केट से आई.ज कट तथा दून चौक की ओर कोई वाहन नही भेजा जायेगा।
10- जब जुलूस बुद्धा चौक पर पहुंचेगा तब लैन्सडाउन चौक से बुद्धा चौक की ओर जाने वाले यातायात को दर्शनलाल चौक से तहसील चौक, दून चौक होते हुए भेजा जायेगा।
11- जब जुलूस बुद्धा चौक से मनोज क्लीनिक की ओर चलेगा तब एम.के.पी से यातायात दून चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा क्रास रोड, एसबीआई मेन ब्रांच तथा कान्वेन्ट तिराहे से मनोज क्लीनिक की ओर कोई वाहन नही भेजा जायेगा। अन्य सभी यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने गन्तब्य स्थान तक पहुंचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें तथा यथासम्भव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे।