बाहर निकलने से पहले शहर का रुट डायवर्ट प्लान जरुर देंखे

0
647

ईद उल अदा के अवसर पर देहरादून का ट्रैफिक कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

डयूटी/बैरियर प्वाइंटः-

1- घण्टाघर चैक
2- बिन्दाल चैक
3- किशननगर चैक 4- बल्लुपूर चैक
5- कौलागढ़ चौक
6- टर्नर रोड़
7- सुभाष नगर तिराहा
8- चन्द्रवनी चौक
9- मोरोवाला
10- धर्मपुर

डायवर्ट प्लानः-

बिन्दाल ईदगाह-
1- घण्टाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगा।
2- दर्शनलाल चैक से घण्टाघर होते हुए कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा उक्त वाहन राजपुर रोड न्यू कैण्ट रोड से होते हुए कैण्ट थाने से बल्लुपूर की ओर जा सकेगें ।
3- किशननगर चैक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुए दिलाराम/बल्लूपूर चैक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
4- बल्लुपूर पर बैरियर लगाकर बल्लुपूर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चैक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

क्लेमनटाउन ईदगाह-
1- सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्दमणी मोड से वाडिया इन्सटयूट की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहाॅ से उक्त यातायात जीएमएस रोड शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा ।
2- आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर मोड से डायवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात थाना क्लेमनटाउन होते हुए सुभाष नगर मुख्य मार्ग से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर संचालित किया जायेगा। सभी प्रकार के भारी वाहन सैल टैक्स आर0टी0ओ0 चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेंगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन ट्रक आदि को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।

यह डायवर्ट प्वाइट पर यातायात डायवर्ट ईद प्रराम्भ होने से सामाप्ति तक किया जायेगा। ईद समाप्ति पर यातायात का संचालन सामान्य कर दिया जायेगा।