रेलवे पुल निर्माण में हो रही देरी से यातायात प्रभावित

0
608

हरिद्वार। रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही लेटलतीफी से उप नगरी ज्वालापुर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

ज्वालापुर के ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण समयावधि में पूरा नहीं होने से जनता और रेलवे फाटक से सटी काॅलोनी शारदा नगर, आर्य नगर, बसंत विहार, शास्त्रीनगर वासियों को लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा है। सांयकाल ट्रेनों की अधिक आवाजाही ज्वालापुर रेलवे फाटक लगातार बंद रहता है, जिस कारण यहां सड़कों पर लम्बा जाम लग रहता है। व्यापारियों को भारी असुविधाएं झेलनी पड़ रही है।
रेलवे फाटक बंद होने के कारण कई स्थानीय लोगों ने ज्वालापुर रेलवे फाटक पर नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। व्यापारी विपिन गुप्ता, सतीश विरमानी का कहना है कि रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में तेजी लानी चाहिए। क्योंकि उप नगरी ज्वालापुर का पूरा व्यापार चौपट है। लोगों को बाजार में प्रवेश करने के लिए वाहनों को लाने ले जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। समाजसेवी चौधरी चरण सिंह ने मांग उठाई की जल्द से जल्द पुल का निर्माण किया जाए, वरना क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करने पर विवश होगें। उन्होंने कहा कि स्कूल काॅलेज के बच्चों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। सुबह के समय रेलवे फाटक बंद हो जाता है, वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण स्कूल काॅलेजों के बच्चों को भी स्कूल में पहुंचने पर देरी हो जाती है।