इत्तेफाक को दिल्ली सरकार का नोटिस

0
804

पिछले 3 नवंबर को रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘इत्तेफाक’ एक कानूनी संकट में फंस गई है। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय खन्ना वाले पोस्टर को लेकर दिल्ली से इस फिल्म को लेकर नोटिस भेजा गया है। इस पोस्टर में अक्षय खन्ना सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग ने फिल्म के रिलीज के दो सप्ताह बाद इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए इस फिल्म के निर्माण से जुड़ी तीनों कंपनियों को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि ये पोस्टर युवाओं को ध्रुमपान करने के लिए प्रोत्साहित करता है। नोटिस में इस पोस्टर को 2003 में ध्रूमपान विरोधी कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसी कानून के तहत ये नोटिस भेजा गया है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार, डाक से नोटिस भेजे जा चुके हैं और आगे की कार्रवाई के लिए नोटिस के जवाब का इंतजार हो रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस फिल्म को बीआर के साथ करण जौहर और शाहरुख खान की कंपनियों ने मिलकर बनाया है और फिल्म अब तक 21 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।