वाल पेंटिंग के जरिए लोगों के ज़हन में उतरना चाहता हैं यह ग्रुप “मैड”

0
1051

देहरादून की सड़कों पर चलते हुए अगर आपने कभी अपने दांए या बाई ओर ध्यान दिया होगा तो खाली दिवारों पर अतरंगी चित्रकारी देखी होगी, और अगर नहीं देखा तो अब ध्यान दिजिएगा। इन दिवारों पर की जाने वाली रंग बिरंगी चित्रकारी के पीछे कौन है और क्या हैं इनका उद्देश्य आइए जानते हैं।

दिवारों पर अलग अलग थीम पर पेंटिंग करने वाला ग्रुप है “मैड” जिसका मतलब है- “मेकिंग द डिफ्रेंस बाई बींग द डिफ्रेंस”। इस ग्रुप से जुड़े ज्यादातर लोग पढ़ाई करने वाले बच्चे हैं, जो कालेज के बाद अपना समय इस ग्रुप में देते हैं। आए दिन यह ग्रुप अलग अलग एक्टिविटी करता है जैसे कि कपड़े डोनेट करना, सफाई अभियान,वाल पेंटिंग आदि।

आज नेशविला रोड पर वाल पेटिंग करते हुए, करन ने बताया कि उनके जैसे बहुत से वालेंट्रि कलाकार हैं जो इस मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि पहले ये दीवारें पोस्टर और गंदगी से भरी होती थी पर हमारी पेंटिग्स के जरिए हम एक बदलाव लाना चाहते हैं। इस बार उनकी वाल थीम है सेलिब्रेटिंग दून जिसमें ये लोग देहरादून की खासियत को पेटिंग की सीरीज़ के जरिए दिखाऐंगे। इस सीरीज़ की पहली पेंटिंग कैनाल रोड पर देखने को मिलेगी। इस पेंटिंग में ये लोग देहरादून की खासियत यहां की संस्कृति,पहाड़,नदियां,स्मारक,पकवान,एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को दर्शाएंगें। उन्होंने बताया कि इन पेटिंग्स में आने वाला खर्चा वो अपनी पाकेट मनी से देते हैं।  ग्रुप की कोओरडिनेटर स्वाती सिंह ने बताया कि देहरादून में लगभग 40 वाल पेटिंग इनके ग्रुप ने बनाई हैं।इलके साथ ही हरिद्वार के शिव घाट पर भी इनकी बनाई हुई पेटिंग हैं। स्वाति कहती हैं की हम शब्दों के ज़रिए नहीं बल्कि अपनी पेंटिंग्स के जरिए लोगों के ज़हन में उतरना चाहते हैं।