विश्राम गृह को सैनिक कल्याण विभाग को सौंपने की मांग

0
1368

पौड़ी गढ़वाल। पूर्व सैनिक संगठन ब्लाक थलीसैंण ने प्रदेश सरकार से तहसील मुख्यालय थलीसैंण में नव सैनिक निर्मित विश्रामगृह का कार्य पूरा कर सैनिक कल्याण विभाग को सौंपने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने की मांग की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में संगठन के सदस्यों ने कहा कि तहसील मुख्यालय में नव निर्मित सैनिक विश्रामगृह का कार्य लोक निर्माण विभाग बैजरो द्वारा नवंबर 2010 में शुरू किया गया था, अब भवन निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। लेकिन, साज सज्जा के अभाव में भवन को अभी तक सैनिक कल्याण विभाग के सुपुर्द नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक साज सज्जा के लिए शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त नहीं की गई है। जिससे संगठन के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने ने कहा कि इस बारे में लोनिवि बैजरो और उपजिलाधिकारी थलीसैंण को कई बार लिखित रूप से जानकारी देने के बावजूद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर इस भवन को सैनिक कल्याण विभाग को नहीं सौंपा गया तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में आशा राम पोखरियाल, गोविंद सिंह, राम सिंह, कृपाल सिंह, दौलत सिंह, भगत सिंह, गबर सिंह, सुल्तान सिंह, उज्जवल सिंह, बैशाख सिंह, राजकुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, बालम सिंह आदि पुर्व सैनिक मौजूद थे।