‘दिल्ली यमुनोत्री मार्ग भी हो ऑल वेदर परियोजना में शामिल’

0
845

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में जन प्रतिनिधियों ने दिल्ली यमनोत्री मोटर मार्ग को आॅल वेदर परियोजना में शामिल करने की मांग उठाई है। सोमवार को पुरोला में राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई।जिसमें जन प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार के इस मामले में शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न करने पर दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम करने की चेतावनी दी।

सोमवार को राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चारधाम के लिए आॅल वेदर मोटर मार्ग बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसमें चारधाम यात्रा के प्रथम पड़ाव यमनोत्री को धरासू मोटर मार्ग से जोड़ा गया है। जबकि कई यात्री दिल्ली यमनोत्री मोटर मार्ग से ही यमनोत्री धाम पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम के प्रथम पड़ाव यमनोत्री धाम यात्री दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से वाॅया मसूरी, विकासनगर होते हुए धाम पहुंचते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने दिल्ली यमनोत्री मोटर मार्ग को आॅल वेदर प्लान में शामिल नहीं किया है।
सरकार हमेशा चारधाम यात्रा ऋषिकेश से शुरू होना दिखाती है। जबकि हकीकत यह है कि यात्री हरिद्वार, देहरादून से विकासनगर, मसूरी होते हुए चारधाम के प्रथम धाम यमनोत्री के दर्शन करने के बाद तीन धाम होकर ऋषिकेश से वापसी करते हैं। वक्ताओं का कहना है कि नौकरशाही की गलत जानकारी के कारण ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को ऑल वेदर प्लान में नहीं जोड़ा गया है। बैठक में शीघ्र दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को ऑल वेदर प्लान में शामिल न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में जाज मोहन सिंह, प्रेम सिंह नेगी, धर्म सिंह, राजपाल, एलम सिंह, केशर प्रसाद, शिव सिंह, विक्रम लाल आदि शामिल रहे।