मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रहा डेंगू का कहर

0
719

देहरादून। मॉनसून की विदाई के साथ ही डेंगू का डंक भी गहरा होता जा रहा है। सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में 41 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 159 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अब तक डेगू संभावित 3727 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 969 की जांच कराई गई। इनमें अब तक 159 मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है, जिनमें जुलाई में चार, जबकि 31 मरीज अगस्त में सामने आए हैं, जबकि सितम्बर माह में अब तक 124 मरीज सामने आ चुके हैं। विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मच्छर के सफाए के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर अंतराल के बाद फॉगिंग कराई जा रही है। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके डेंगू का मच्छर सक्रिय दिख रहा है। वातावरण में ठंडक आने तक यह स्थिति बनी रहेगी।
देहरादून में जनवरी से अब तक 75 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि हरिद्वार में 61 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। 18 मरीज उत्तर प्रदेश से हैं। टिहरी व रुद्रप्रयाग से डेंगू के दो-दो मरीज और एक मरीज चमोली में सामने आया है।