देहरादून। आगामी 5 मार्च से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा महकमे ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को देहरादून नगर निगम के टाउन हॉल में डीएम एसए मुरुगेशन ने बोर्ड एग्जाम में नियुक्त किए गए केन्द्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने सभी केन्द्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन को एग्जाम की तैयारियों को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों के अलावा राजस्व अधिकारियों के साथ सम्पर्क करने को कहा। केन्द्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियनों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए डीएम कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी को पहले से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आस-पास के थाना क्षेत्रों को सुरक्षा के लिए अवगत कराने को कहा। केन्द्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियनों को सीईओ एसबी जोशी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी एग्जाम सेंटरर्स में खिड़की, दरवाजे, बैठने के लिए फर्नीचर, प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव आदि की व्यवस्था करें। सीईओ ने पूरे बोर्ड एग्जाम के कार्यक्रम और जरूरी बातों को प्रजेंटशन के जरिए बताया।