‘पदक जीतकर डीजीपी से मिली उत्तराखंड पुलिस की टीम’

    0
    570

    पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड (डीजीपी) अनिल के. रतूड़ी से विगत दिनों शूटिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड पुलिस की टीम ने सोमवार को भेंट की। रतूड़ी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार अच्छे प्रर्दशन करने की शुभकामनाएं दी।
    इस अवसर पर अशोक कुमार, सचिव पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल अथॉरिटी एवं नारायण सिंह राणा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य राइफल संघ उपस्थित रहे। अशोक कुमार ने बताया कि शूटिंग टीम को सघन अभ्यास कराने व आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराकर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे कामनवेल्थ गेम्स आदि के लिये खिलाड़ियों को तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    जसपाल राणा शूटिंग रेंज पौंधा प्रेमनगर देहरादून में दिनांक 17 अगस्त से 24 अगस्त 2017 तक आयोजित हुई 16वीं उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में राज्य की विभिन्न शूटिंग क्लबों, स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस शूटिंग टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीत कर प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस शूटिंग टीम ने 24 गोल्ड, 16 सिल्वर, 07 ब्रान्ज सहित कुल 47 मैडल जीते।