वीसी में डीजीपी ने अधिनिस्थों को दिये निर्देश

0
925

रुद्रपुर, पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों व अन्य अधीनस्थों की वीडियो कांफ्रेसिंग करके अधूरे पड़े भवन निर्माणों को पूरा करने के लिए चर्चा की। इसके साथ ही अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ाने पर जोर दिया।

 डीजीपी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों एवं अन्य अधीनस्थों की बैठक ली। उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए कार्य योजना बताई तथा उस कार्य योजना पर अमल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलों में निर्माणाधीन पुलिस भवनों का निर्माण पूरा करने के लिए बजट आदि पर चर्चा की तथा निर्माण को पूरा कराने के निर्देश दिए। डीजीपी ने महानगरों की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए उचित व प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में हर जिले के अधिकारी जुड़े थे। डीजीपी ने जनपदवार सभी जिलों के अफसरों से बातचीत की।