किडनी कांड : पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का सरगना अमित

0
738

चर्चित किडनी कांड में दून पुलिस के बड़ी कामयाबी मिली जब उसने लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे इस गिरोह के सरगना डाॅ अमित को गिरफ्तार कर लिया। मानव अंग तस्करी गैंग का खुलासा करते हुए इस प्रकरण के मास्टरमाइंड डॉ. अमित कुमार व उसके सहयोगी डॉ. जीवन, नर्स सरला को पुलिस टीम ने पंचकुला हरियाणा से तथा ड्राइवर प्रदीप उर्फ बिल्लू को रायवाला, देहरादून से गिरफ्तार किया है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 20,000 रुपये का परितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की है। साथ ही इस पूरी घटना के सम्बन्ध में शुरूआती अभिसूचना एकत्र करने वाले जनपद हरिद्वार में नियुक्त आरक्षी पंकज कुमार को विशेष कार्य के लिए पुलिस पदक दिये जाने की भी घोषणा की है।

इस घटनाक्रम के मास्टरमाइंड डॉ. अमित कुमार के विरुद्ध अन्य राज्यों में भी मामले पंजीकृत हैं। वर्तमान में वह जमानत पर था। जमानत पर रहते हुए अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। अतः अभियुक्त डॉ अमित कुमार की पुराने प्रकारण में जमानत निरस्त कराने के लिए भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया गया है।