धर्मेंद्र नहीं बनेंगे सनी व बाॅबी के पापा!

0
571

देओल परिवार की फिल्म, ‘यमला पगला दीवाना’ की तीसरी कड़ी की शूटिंग शुरू हो गई है। हैदराबाद में फिल्म का पहला शेड्यूल चल रहा है। इस फिल्म को लेकर एक अहम खबर मिल रही है कि धर्मेंद्र इस फिल्म में सनी देओल और बाबी देओल के पापा का रोल नहीं करेंगे। अब तक बनी यमला पगला दीवाना की दोनों कडियो में धर्मेंद्र ने सनी और बाबी के पापा की भूमिकाएं की थीं। ये बताया गया है कि पिछली दो फिल्मों की तरह सनी और बाबी सगे भाईयों की भूमिकाओं में होंगे, जबकि धर्मेंद्र फिल्म में वकील का रोल करेंगे।

कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र का किरदार रंगीनमिजाज का होगा, जैसा पहली दो फिल्मों में रहा है। पंजाबी फिल्मो के निर्देशक नवनैत सिंह पहली बार बालीवुड की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें बाबी देओल के साथ हीरोइन के तौर पर कीर्ति खरबंदा को कास्ट किया गया है, जो हाल ही में आई फिल्म गेस्ट इन लंदन में नजर आई थीं।

‘यमला पगला दीवाना 3’ का पहला शेड्यूल हैदराबाद में पूरा होने के फौरन बाद गुजरात में फिल्म का दूसरा शेड्यूल अक्तूबर में शुरु होगा और दिसंबर में फिल्म का तीसरा शेड्यूल पंजाब में होगा और इसके साथ शूटिंग पूरी हो जाएगी। इसे अगले साल मार्च में रिलीज किए जाने की योजना है।

इस बीच सनी देओल और बाबी देओल की जोड़ी 8 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पोस्टर ब्वायज में साथ नजर आएंगे। इसी नाम की मराठी फिल्म के रीमेक का निर्देशन श्रेयस तलपडे ने किया है, जो पहली बार निर्देशन के मैदान में आ रहे हैं।