धौली गंगा पर तमक के पास बन रही झील, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

    0
    618

    चमोली जिले के नीती घाटी के सुराईथोटा से आगे तमक नामक स्थान पर धौली गंगा में तमक नाले से आये मलवे के कारण झील बन रही है। यदि मौसम ने साथ नहीं दिया और बारिश जारी रही तो यह झील खतरे का सबब भी बन सकती है।
    बीते रविवार की सुबह तमक नाले में बादल फटने से क्षेत्र में भारी नुकसान हो गया था और भारत चीन सीमा को जाने वाला हाईवे भी अवरुद्ध हो गया था। जिसे सेना व बीआरओ द्वारा सोमवार की देर सांय को खोल दिया गया था। वहीं तमक नाले में आये भारी बोल्डर व मलवे ने धौली गंगा के प्रवाह को रोक दिया है जिससे वहां अब एक झील आकार लेने लगी है। यदि मौसम की बेरुखी यूं ही चलती रही और वर्षा रूकी नहीं तो यह झील खतरे का सबब भी बन सकती है। वर्षा से यदि झील में रिसाव होना शुरू हुआ तो तमक से लेकर सुराईथोटा तक नुकसान हो सकता है।