दिया मिर्जा ने महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल

0
777

फेमिना मिस इंडिया रह चुकी दिया मिर्जा ने फिल्म ‘पद्मावती’ विवाद पर ट्विटर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है। दिया मिर्जा ने अपने टिव्ट में कहा कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर सम्मान और गौरव की गलत विचार को पेश करते हुए खुलेआम एक महिला को धमकियां दी जा रही हैं। हमारा देश कैसा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश की एक महिला को ऐसी ही धमकियां दी जाती रही तो महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी।

उल्लेखनीय हो कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग के शुरुआत से ही इस फिल्म को लेकर विवाद चलता आ रहा है जो कि अब यह राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है। इस फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि फिल्म मॆं अलाउद्दीन और पद्मावती के बीच ड्रीम सिक्वेंस दर्शाये गए हैं जो कि राजपूतों के मान-सम्मान का अपमान है। साथ ही फिल्म का एक गाना घूमर जो कि रानी पद्मावती पर फिल्माया गए गाने को लेकर विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि राजपूत घराने की महिलाएं पुरुषों के सामने एसे नाच गाना नहीं किया करती थीं।