डिजिटल गांवों से आएगी विकास की बयार

0
634

विकासनगर। ग्रामीण क्षेत्रों को भारत की मुख्य धारा में शामिल कर गांवों तक विकास की बयार ले जाने के लिए तहसील क्षेत्र की शाहपुर-कल्याणपुर पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल अभियान के तहत संचालित प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

समापन के अवसर पर मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर के जिला समन्वयक प्रियांक रोहिला ने कहा कि ग्रामीणों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाना जरूरी है जिससे कि गांवों से आने वाली विकास की बयार राष्ट्र के विकास में सहायक हो सके। कहा कि राष्ट्र को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक गांव को डिजिटल तकनीक से जोड़ा जोड़ना जरूरी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के चलते प्रतस्पर्धा बढ़ी है। इस दौर में वही राष्ट्र विकास की गति को पकड़ सकता है, जो तकनीकी रूप से सशक्त हो।
उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक को तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है, इसके लिए ग्रामीणों तक तकनीकी ज्ञान का पहुंचना जरूरी है।गांवों के डिजिटल होने से ही विकास की बयार आएगी जिससे राष्ट्र का संपूर्ण विकास होगा। सेंटर के संचालक सुनील कुमार ने ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया की जानकारी देते हुए बताया कि इस मुहिम की सफलता युवाओं पर निर्भर करती है, यदि प्रत्येक गांव का प्रत्येक युवा तकनीकी शिक्षा लेगा तो गांव, समाज व राष्ट्र विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। कहा कि वैश्विक ग्राम के साथ ही डिजीटल ग्राम की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए ग्रामीण युवा ही सशक्त माध्यम है। प्रशिक्षण के तहत 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के महिला पुरुषों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ललिता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री सैनी, सतीश कुमार, राजकुमार, जवाहर सिंह, रमेश कुमार सैनी, अंकित तोमर आदि मौजूद रहे।