दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी

0
585

छह दिनों तक बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती रहे भारतीय सिनेमा के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार को आज (बुधवार) शाम साढ़े पांच बजे के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ वे अपने घर के लिए रवाना हो गए, जो अस्पताल से ज्यादा दूरी पर नहीं है।

अस्पताल में दिलीप कुमार के डिस्चार्ज होने से पहले उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में दिलीप कुमार का इलाज करने वाली डाक्टरों की टीम के साथ साथ अस्पताल के स्टाफ और तमाम चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया। तकरीबन साढ़े पांच बजे व्हील चेयर पर दिलीप कुमार को अस्पताल से बाहर लाया गया। मेन गेट पर उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी मात्रा में लोगों का जमावाड़ा था, जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध किए थे।

सायरा बानो ने हाथ हिलाकर वहां खडे लोगों का अभिवादन किया और दुआओं के लिए शुक्रिया कहा। तकरीबन 20 मिनट का सफर तय करके दिलीप कुमार पाली हिल स्थित अपने घर पंहुच गए। डाक्टरों की टीम की ओर से अब भी सायरा बानो को हिदायत दी गई है कि दिलीप कुमार को बहुत लोगों से न मिलने दिया जाए और उनको ज्यादा से ज्यादा आराम करने दिया जाए।