दिलीप कुमार आज आएंगे आईसीयू से बाहर

0
551

दिलीप कुमार का इलाज कर रहे मुंबई के लीलावती अस्पताल के डाक्टरों के हवाले से खबर मिली है कि आज शाम तक उनको आईसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। आज सुबह आईसीयू में दिलीप कुमार की सेहत का मुआयना करने के बाद डाक्टरों की टीम ने इस बाबत फैसला किया। डाक्टरों के हवाले से कहा गया है कि दिलीप कुमार की सेहत अब काफी हद तक सामान्य हो चली है और अब उनको आईसीयू में रखने की कोई जरूरत नहीं रही है।

डाक्टरों का कहना है कि उनके लीवर में सूजन की समस्या पर काबू पा लिया गया है और रक्तचाप भी पिछले 48 घंटे से सामान्य है। कहा जा रहा है कि पिछली रात भी दिलीप कुमार आराम से सोए और उन्होंने आज सुबह ठीक से नाश्ता भी किया। बताया जाता है कि दिलीप कुमार के अस्पताल से डिस्चार्ज को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि डाक्टर इस मामले में कोई जोखिम नहीं लेना चाहते और सब कुछ सामान्य रहा, तो इस सप्ताह के अंत तक उनको डिस्चार्ज किया जा सकता है। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की ओर से भी कहा गया है कि इस बारे में पूरा फैसला डाक्टरों की टीम पर ही छोड़ दिया गया है।