दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

0
631

अभिनेता दिलीप कुमार की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को दिलीप कुमार को डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया।उन्हें दाहिने पैर में सूजन की भी शिकायत है जिसकी जांच चल रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी थी। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही वह अपनी एक तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। इस तस्वीर में वह नई शर्ट और पैंट पहने दिख रहे थे।

हालांकि दिलीप कुमार को सोशल मीडिया पर आए हुए कुछ ज्यादा समय समय नहीं हुआ है। लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। साल 1944 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार ने 1998 में सिनेमा को अलविदा कह दिया था। पद्म भूषण और पद्म विभूषण विजेता दिलीप कुमार ने लगभग 6 दशकों तक अपनी अभिनय शैली से  हिन्दी सिनेमा पर राज किया है।