टेक्नोलॉजी कम करेगी मरीजों व अस्पतालों के बीच की दूरीः सीएम

    0
    791

    देहरादून। टेक्नोलॉजी से मरीजों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं आसानी से मुहैया हो सकेंगी। आधुनिक तकनीक मरीजों और अस्पतालों के बीच की दूरी कम करेगी। सीएम ने कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून में ई-रक्तकोष, ई-औषधि और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम का शुभारम्भ करते हुए उक्त बातें कहीं।
    शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून में ई-रक्तकोष, ई-औषधि और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग तथा एनआईसी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य के सभी 35 रक्त बैंक ई-रक्तकोष सेवा, राज्य के 52 हॉस्पिटल ई-औषधि तथा 45 हॉस्पिटल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम से जुड़ चुके हैं। तकनीक के प्रयोग से राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र महत्वपूर्ण मुकाम तक पहुंचेगा। स्वास्थ्य विभाग की कार्य-प्रणाली सुविधाजनक होगी तथा रोगियों व तिमारदारों को सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम(ORS.Gov.in) से सरकारी अस्पतालों में अप्वाइंटमेंट लेना आसान हो गया है। आधार नंबर पर आधारित इस सिस्टम से मरीज/तीमारदार राज्य के किसी भी क्षेत्र से राज्य के 45 बड़े हॉस्पिटलों में संबंधित विभाग एवं दिनाक के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण होते ही मरीज के मोबाइल में एसएमएस भेजा जाएगा जिसमें डॉक्टर से मिलने की तारीख व समय होगा। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन सिस्टम की शुरुआत से मरीजों या तीमारदारों को लम्बी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा तथा समय की बचत होगी। देश के लगभग 150 अस्पताल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुडे हैं, जिसमें 45 अस्पताल उत्तराखण्ड में है।
    ई रक्तकोष के माध्यम से वर्तमान में रक्तकोषों में उपलब्ध रक्त यूनिटों की मात्रा, उनका गु्रप तथा रक्त कम्पोनेन्टों की स्थिति वेबसाईट eraktkosh.in और eraktkosh application ऐप के माध्यम किसी भी स्थान से हर समय देखा जा सकता है। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना व रक्त अपव्यय को रोकना, रक्त की गुणवत्ता बनाये रखना, कुशलतापूर्वक व प्रभावशाली ढंग से जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध करवाना ई-रक्तकोष का उददेश्य है। सी-डैक नोएडा के तकनीकी सहयोग से विकसित ई-औषधि द्वारा राज्य के 52 हॉस्पिटलों में उपलब्ध दवाईयों के विवरण को कम्पयटरीकृत करते हुए दवाओं की उपलब्धता, कमी, इक्सपायरी की सूचना व गुणवता आदि की निरन्तर मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
    डॉक्टर जेनेरिक दवाएं लिखेः मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री इस मौके पर ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि वे जेनेरिक दवाएं लिखे ताकि आम जनता व निर्धन मरीजों को कम से कम खर्च पर अच्छा उपचार मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए स्वयं मुख्यमंत्री को भी सीधे सुझाव दिये जा सकते है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री किसी भी प्रकार की औपचारिकता में विश्वास नहीं करते। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग या आम जनता भी मुख्यमंत्री को सीधे रचनात्मक सुझाव दे सकती है। अच्छे सुझावों पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार सबकी चिन्ता का विषय व जिम्मेदारी होनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक पहाड़ों में स्थानांरित 90 प्रतिशत डॉक्टर्स ने अपने अस्पतालों में ज्वॉइनिंग कर ली है। यदि किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो, वह इस सम्बन्ध में चर्चा कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार देहरादून के जिला अस्पताल के बारे में शीघ्र ही निर्णय लेने जा रही है। जल्द ही देहरादून का अपना जिला अस्पताल होगा।
    दूरस्थ क्षेत्रों मे तकनीक से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रान्ति
    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 35 अस्पतालों में टेली मेडिसिन व टेली रेडियोलॉजी की शुरुआत से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं पहुंचाईं जा रही हैं। मरीजों की जांच और डायग्नोस्टिक सुविधाएं, एक्स रे, ईसीजी, सीटी स्केन, एमआरआई, मैमाग्राफी जैसी सुविधाएं विशेषज्ञ टेली रेडियोलॉजी के माध्यम से तुरन्त प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 156 डेंटिस्टों की तैनाती की गई है। 712 चिकित्सकों/विशेषज्ञ चिकित्सकों की चयन प्रक्रिया गतिमान हैं 62 अन्य चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 16 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जा चुकी है जिसमें बालरोग, स्त्रीरोग, मनोचिकित्सक आदि शामिल है। 58 अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की चयन प्रक्रिया गतिमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 440 एएनएम, 600 संविदा फार्मासिस्ट, 12 रेडियोग्राफर की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है तथा 200 उपचारिकाओं एवं 20 नियमित फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 900 से अधिक संविदा कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें 339 उपचारिकाएं, 70 से अधिक लैब टैक्नीशियन, 112 आयुष फार्मासिस्ट व अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि खटीमा में 100 बैड वाले आधुनिक अस्पताल का आरम्भ किया गया है। विश्व बैंक की सहायता से टिहरी जिला अस्पताल पीपीपी मोड में संचालित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि मीजिल्स-रूबेला टीकाकरण को राज्य में 102 प्रतिशत सफलता मिली है। इसके अन्र्तगत 28 लाख बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 108 एम्बुलेन्स सेवा का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। 60 नई एम्बुलेंस और उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे एम्बुलेंस का रोगी तक पहुंचने का समय कम हो सकेगा तथा छोटे अस्पतालों से अस्पतालों पर ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेंगी।
    इस मौके पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि 2020 में राज्य निर्माण के 20 वर्ष पूरे होने तक सरकार द्वारा राज्य में स्वास्थ्य स्तर को सुधारने को लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 2020 तक मातृ-मृत्यु दर को 165 से घटाकर 100 के भीतर लाना, शिशु मृत्यु दर को 38 से घटाकर 30 प्रति हजार के भीतर लाना तथा प्रत्येक नागरिक को अपने आवास के 10 किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना शामिल है। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. नितेश झा ने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा डिजिटल पर्ची लॉन्च की जाएगी। इसमें मरीज को ऑनलाइन पर्ची उपलब्ध हो जाएगी। इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चैहान, खजान दास, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव स्वास्थ्य डॉ. नितेश झा, अपर सचिव अरुणेन्द्र सिंह चौहान, महानिदेशक स्वास्थ्य अर्चना जौहरी भी उपस्थित थीं।