पहल: स्वच्छता और पर्यावरण के लिये उत्तरकाशी ने शुरू की ‘बोतल क्रेडिट स्कीम’

0
921

(उत्तरकाशी) उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने स्वच्छ भारत अभियान मुहिम को सफल बनाने और गंगा की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए ‘बोतल क्रेडिट स्कीम’ की पहल की है। उन्होंने रविवार को आबकारी विभाग की ओर से शराब की खाली बोतलें जमा करने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान दल को रवाना किया।

इस अभियान के तहत जिले की हर शराब की दुकान अपने क्षेत्र में एक कर्मचारी तैनात करेगी, जो जगह-जगह पर खाली पड़ी बोतलों को जमाकर कबाड़ी को देगें। इसके बाद कबाड़ियों के ज़रिये ये बोतलें भगवानपुर भेजकर बेची जायेंगी। जो बोतल एकत्रित करने में अवशेष रहेगी उसके बदले आबकारी विभाग से दस पैसा स्वैच्छिक सहयोग राशि ली जाएगी, जिसे बोतलों के निस्तारण तथा प्रचार-प्रसार में खर्च किया जाएगे। रविवार को अभियान दल को रवाना करते जिलाधिकारी ने कहा कि “जिले में पिछले दिनों चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान उनको गंगनानी, भटवाड़ी, जोशियाड़ा आदि स्थानों पर कूड़े के साथ शराब की खाली बोतलें भारी मात्रा में मिली, जो पहाड़ी क्षेत्र में पर्यावरण के दृष्टिकोण से चिन्ताजनक है। इसको लेकर आबकारी विभाग के साथ जनपद में कांच की खाली बोतलों के निस्तारण के लिये एक प्रोगाम बनाया गया। जिसमें ‘बोतल क्रेडिट स्कीम’ के तहत अभियान एक नए अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया।”