14 साल की युवती के उत्पीड़न मामले में ज़िला जज निलंबित

0
804

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को हरिद्वार की सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) दीपाली शर्मा को निलंबित कर दिया है। शर्मा पर 14 साल की एक लड़की के उत्पीड़न का आरोप है। ये लड़की उनके घर पर काम करती थी, और उसे 29 जनवरी को पुलिस ने छुड़ाया था।

बच्चे के उत्पीड़न और यातना का आरोप लगने वाली जज के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह गुरुवार को दर्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि “एक अज्ञात शिकायत के बाद ये मामला सामने आया औऱ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मामला संज्ञान लिया, जिसके बाद हरिद्वार जिला न्यायाधीश राजेंद्र सिंह चौहान को मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे। पहली नज़र मेंआरोपों को सही पाया गया जिसके बाद ये एक्शन लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला न्यायाधीश और जिला अधिकारी ने उच्च न्यायालय में रिपोर्ट पेश की थी।