उत्तराखण्ड: जिलेवार मतदान प्रतिशत के नए आंकड़े

0
999

उत्तराखण्ड में 15 फरवरी को प्रदेश के तेरह जिलों के 70 सीटों में से 69 विधानसभा सीटों चुनाव संपन्न होने के पांच दिन बाद एक बार फिर से निर्वाचन आयोग द्वारा नये सिरे से आंकड़े जारी किए गए है।
जारी किए गए जिलेवार आंकड़ा जो इस प्रकार है:—

  • उत्तरकाशी में 68.29 प्रतिशत (63.69 प्रतिशत पुरूष एवं 73.21 प्रतिशत महिलाएं),
  • चमोली में 60.51 प्रतिशत (55.41 प्रतिशत पुरूष एवं 65.96 प्रतिशत महिलाएं),
  • रूद्रप्रयाग में 61.46 प्रतिशत(52.61 प्रतिशत पुरूष एवं 70.25 प्रतिशत महिलाएं),
  • टिहरी गढ़वाल में 55.40 प्रतिशत(46.76 प्रतिशत पुरूष एवं 64.62 प्रतिशत महिलाएं),
  • देहरादून में 63.45 प्रतिशत(61.27 प्रतिशत पुरूष एवं 65.93 प्रतिशत महिलाएं),
  • हरिद्वार में 75.69 प्रतिशत(75.32 प्रतिशत पुरूष एवं 76.14 प्रतिशत महिलाएं),
  • पौड़ी गढ़वाल में 54.95 प्रतिशत(48.52 प्रतिशत पुरूष एवं 61.63 प्रतिशत महिलाएं),
  • पिथौरागढ़ में 60.58 प्रतिशत(56.64 प्रतिशत पुरूष एवं 64.52 प्रतिशत महिलाएं),
  • बागेश्वर में 61.23 प्रतिशत(52.53 प्रतिशत पुरूष एवं 70.18 प्रतिशत महिलाएं),
  • अल्मोड़ा में 52.81 प्रतिशत(45.20 प्रतिशत पुरूष एवं 60.69 प्रतिशत महिलाएं),
  • चम्पावत में 61.66 प्रतिशत(53.37 प्रतिशत पुरूष और 70.81 प्रतिशत महिलाएं),
  • नैनीताल में 66.77 प्रतिशत(64.96 प्रतिशत पुरूष और 68.80 प्रतिशत महिलाएं) और
  • ऊधमसिंह नगर में 75.79 प्रतिशत (74.46 प्रतिशत पुरूष और 77.30 प्रतिशत महिलाएं) मतदान दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग पहले ही चुनावों के आंकड़ें जारी करने के मामलमें किरकिरी झेल रहा है।