बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगने से डीएम ने किया जवाब तलब

0
898

(पौड़ी) जनपद पौड़ी गढ़वाल में जिलाधिकारी सुशील कुमार में चाकीसैंण तहसील क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विभागों में अभी तक बायोमैट्रिक मशीन नहीं लगाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने तहसील के अन्तर्गत सभी कार्यालयों में 15 दिन के भीतर बायोमैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्देशों के बावजूद भी चाकीसैंण स्थित एक दर्जन से अधिक कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीने नहीं लगाई गई हैं। पैठाणी स्थित रेंज कार्यालय, पीएचसी और सीएचसी, प्रौद्योगिकी संस्थान, राठ महाविद्यालय, कृषि इकाई, होम्योपैथी चिकित्सालय और चाकीसैंण स्थित पशुपालन केंद्र एवं कृषि इकाई, जीआईसी गुलियारी, राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव, कस्तूरबा गांधी नवोदय विद्यालय त्रिपालीसैंण में बायोमैट्रिक मशीने नहीं लगाई गई हैं। डीएम ने एक सप्ताह के भीतर उक्त सभी कार्यालयों का स्पष्टीकरण तलब किया हैं। उन्होंने जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को अधीनस्थ कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीने लगवाने के भी निर्देश दिए हैं।