एक बार फिर अधिकारियों की डीएम ने लगाई क्लास

0
1138

गोपेश्वर। बुधवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं की माह फरवरी तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला योजना में कम धनराशि खर्च करने वाले विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम ने कार्यों में तेजी लाने तथा 10 मार्च कर कार्यों को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, वाह्य सहायतित एवं बीस सूत्री योजनाओं के अतर्गत प्रस्तावित कार्यों को तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिए सभी विभाग तय समय के भीतर वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य हासिल कर लें। कृषि विभाग के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की सही-सही जानकारी न देने पर रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को आधे घंटे के भीतर सम्मपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही परियोजना निदेशक डीआरडीए को मत्स्य, रेशम, पशुपालन, कृषि, उद्यान, डेयरी विभागों के संचालित कार्यों की प्रत्येक बुधवार को समीक्षा करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होंने रेशम विभाग को जनपद में रेशम उत्पादन के लिए क्षेत्रफल बढ़ाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिये।
बीएडीपी के तहत मलारी-नीति मोटर मार्ग के किमी. 4 से सुधारीकरण व डामरीकरण, माणा में पुल निर्माण, माणा व कागा में पेयजल योजना, नीति व मलारी में लघु भेड़ पालन इकाई की स्थापना, चिकित्सा उपकरणों की खरीद आदि कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत सभी विभागों को समय से लक्ष्य पूरा करते हुए जिले को ‘ए‘ श्रेणी में रखने को कहा। विधायक एवं सांसद निधि के तहत प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाते हुए समय से धनराशि व्यय करने के निर्देश परियोजना निदेशक डीआरडीए को दिये।