गैरसैंण में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक

0
622

गोपेश्वर भराडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 07 से 13 दिसम्बर तक प्रस्तावित शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण में की जाने वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को जल्द सुनिश्चित करने व सत्र के लिए प्रत्येक महकमे को अपनी प्रगति रिपोर्ट अपडेट रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोनिवि, ऊर्जा, जल संस्थान और दूरसंचार निगम, मेडिकल आदि प्रमुख विभागीय उच्चाधिकारियों को भराडीसैंण में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा भवन, सचिवालय, विधायक आवास, अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए बेड, बिस्तर, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामग्री की सूची तैयार करने को कहा। उन्होंने गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हैलीपैडों में फायर ब्रिगेड, सेफ हाउस आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा आदिबद्री-गैरसैंण मोटर मार्ग को ठीक करने के निर्देश एनएच लोनिवि अधिकारियों को दिए। उन्होंने एनएच को स्नोकटर की व्यवस्था के निर्देश भी दिए और विधानसभा भवन में बैरिकेटिंग के प्वांइट भी चयनित करने को कहा।
सत्र के दौरान 24 घंटे विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं विद्युत व पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। दूरसंचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने गैरसैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, गौचर, सिमली आदि स्थानों पर स्थित सभी गेस्ट हाउसों को पांच दिसम्बर तक पूर्ण रूप से अधिग्रहण करने के निर्देश एसडीएम कर्णप्रयाग को दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भी नजदीकी गेस्ट हाउसों को भी रिजर्व रखने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिए। इसके अलावा आईटीबीपी एवं आर्मी के गेस्ट हाउसों को भी रिजर्व करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, अधीक्षण अभियंता जीसी आर्या, पुलिस उपाध्यक्ष हरवंश सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, एसीएमओ मंयक बडोला, जीएम डीआईसी डॉ. एमएस. सजवाण, सीवीओ डॉ. लोकेश कुमार सहित लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम, उरेडा, विद्युत, पूर्ति आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।