सड़कों की खास्ता हालत पर डीएम हुए नाराज

0
927

चमोली जिले की थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग की खास्ता हालत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम आशीष जोशी ने एसडीएम थराली को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। नगर पालिका गोपेश्वर में सड़क मार्गों के किनारों पर जगह-जगह रखी भवन निर्माण आदि सामग्री को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने नगर पालिका क्षेत्रों में सड़कों के किनारे अनधिकृत दुकानों, अवैध अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिए। मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति बैठाने, बिना हैलमेट के मोटर साईकिल चलाने पर चालान काटने के निर्देश दिए गए। पेट्रोलियम पदार्थों को ले जाने वाले भारी वाहनों में अावश्यक सुरक्षा उपकरण न होने की जांच करने के निर्देश संभागीय परिवहन एवं पूर्ति अधिकारी को दिए गए।

बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशाुनसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमिरिटन व्यक्ति से किसी भी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी क्योंकि घायल को सर्व प्रथम उपचार की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में स्कूल एसेंबली में छात्रों को जागरूक करने को कहा।

डीएम ने शहरों के प्रमुख मार्गों पर यातायात का दबाव कम करने के लिए अनधिकृत पार्किंग वाहनों का चालान करने के निर्देश पुलिस एवं नगर पालिकाओं को दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी को सभी पेट्रोल पम्पों पर दुपहिया वाहनों को बिना हैलमैट पट्रोल न देने के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।