डीएम दीपक रावत का एक और कदम,पानी के दुरुपयोग पर की कार्रवाई

0
773

हल्द्वानी, भाबर में पानी की किल्लत के मद्देनजर प्रशासन ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान काठगोदाम में एक सर्विस सेंटर सील करने के साथ ही आधा दर्जन गैराज आदि के पानी के संयोजन ठप कर दिये गये हैं। इसके अलावा दो भवन निर्माणाधीन भवनों के भी पानी कनेक्शन बंद करवा दिये गये। डीएम की औचक छापेमारी से व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने सोमवार को जल संस्थान की टीम के साथ शीशमहल काठगोदाम से सर्विस सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाया। वहां एक सर्विस सेंटर को सील कर दिया गया। इसके अलावा नैनीताल रोड के खत्री गैराज, कपीस गैराज, अजय मोटर्स, बालाजी ट्रेडर्स, देवी सर्विस सेन्टर में औचक छापेमारी कर जल संयोजन बंद करवा दिये। साथ ही हजार रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया।

रामपुर रोड में हीरो के बाइक शोरूम में भी अभियान चलाया गया। इस बीच नैनीताल रोड व रामपुर रोड में दो भवनों के निर्माण पर भी संयोजन बंद करवा दिये गये। इस बीच डीएम रावत ने स्पष्टï किया कि जो भी पेयजल का दुरूपयोग करते हुये पाया जायेगा। जनहित में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वहीं गर्मी बढऩे के साथ ही गौला नदी का जल स्तर गिरता जा रहा है। बारिश न होने से इसमें और गिरावट आयेगी। गौला का जल स्तर वर्तमान में 80 क्यूसेक है।

इधर पिछले दिनों डीएम ने निरंतर गिरते जल स्तर के कारण शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुये निर्माण कार्य एवं सर्विस सेंटरों में वाहन आदि धोने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई की। पेयजल लाइनों में टूल्लू पम्प लगाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। टूल्लू पम्प लगाने वाले के खिलाफ भी निरंतर छापेमारी अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट केके मिश्र, अधिशासी अभियता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, जेई कृष्ण चंद्र बुधानी, उपनगर आयुक्त नगर निगम नीरज जोशी, एसएनए दिलीप कपूर, कर अधीक्षक विजेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।