अधिकारियों पर भड़के डीएम, दी हिदायत

0
670

जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय परिसंपत्तियों की अपडेट स्थिति की जानकारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। मंगलवार को जिलाधिकारी ने शासन के पत्र का हवाला देते हुए, इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को पुनः सख्त निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने विभाग की निर्धारित वांछित बिन्दुओं पर विभागीय संपत्ति का विवरण तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह जिला मुख्यालय स्थित संपत्तियों के सम्बन्ध में वांछित सूचना नोडल अधिकारी एडीएम राजस्व के माध्यम से तथा ब्लॉक व तहसील स्तर के अधिकारी अपनी संपत्तियों का विवरण सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के जरिये उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि समय पर परिसंपत्तियों की सूचना नहीं प्राप्त होती है तो इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। डीएम ने एडीएम प्रताप सिंह शाह को निर्देश दिये हैं कि वह अधिकारियों से संपत्तियों के बावत वांछित सूचना संकलित कर 17 अगस्त तक उपलब्ध कराये।