डीएम ने सीडीओ को सड़क सहित विभिन्न कार्यों की जांच के दिए निर्देश

0
659

रूद्रपुर, डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक में जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने उद्यमियों से कहा कि उद्योग संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो वे सीधे उनसे सम्पर्क करें। उन्होंने सभी उद्यमियों से अपनी समस्याएं तथा समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए किसी की प्रकार का सुझाव लिखित में देने को कहा।

उन्होंने बैठक में उद्योग मित्रों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एकीकृत औद्योगिक आस्थान में किए जा रहे पार्किंग निर्माण कार्य, सीईटीपी स्थापना व शुल्क वसूली, आस्थान में निर्मित शौचालय में अभी तक विद्युत कनेक्शन न होने के कारणों तथा सेक्टर नौ में पूर्व में बनी सड़क निर्माण कार्य की जाॅच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में अवस्थापना विकास कार्यो की जाॅच हेतु सीडीओ की अध्यक्षता वाली गठित की गई कमेटी को आरएम सिडकुल द्वारा अभी तक पत्रावलियाॅ उपलब्ध न कराने को अतिगंभीरता से लिया गया। जिलाधिकारी ने वर्तमान आरएम को पूर्व आरएम द्वारा निदेशालय से पत्रावलियाॅ उपलब्ध कराने हेतु किए गए पत्राचार पत्रावलियों का अवलोकन करने तथा जिस स्तर पर भी लापरवाही बरती गई हो, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभागीय एमडी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सेक्टर 9 की सड़क के खराब होने के कारणों की जाॅच 15 दिनों के भीतर पूरी करने तथा लोनिवि के अधिकारियों को जाॅच में पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उद्यमियों द्वारा पूर्व में उठाई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए औद्योगिक आस्थान के आरएम द्वारा की गई कार्रवाई की डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर औद्योगिक आस्थान में लगी सभी स्ट्रीट लाईटो को शुचारू करने, सोलर लाईटे लगाने के लिए कर्रवाई करने, प्रतिदिन शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने, आस्थान में टाईम लाईन के अनुसार ही कार्य कराने, विधुत बाधित की सूचना कम्पनियों को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।