हरिद्वार। सोमवार की सुबह एक ऑटो 14 स्कूली बच्चों को भरकर ले जा रहा था। उसे देखते ही डीएम ने उसे रुकवाकर सवाल-जवाब किया। उसके बाद सीज कर दिया।
आटो ड्राइवर एक बच्चे से 700 रुपये लेता था और पैसे के लालच में छोटे से ऑटो में 14 बच्चों को किसी तरह ठूंस रखा था। इतना ही नहीं, 14 बच्चों के बोझ से वह ऑटो चलने की हालत में भी नहीं था। डीएम दीपक रावत ने तुरंत एक्शन लेते हुए ऑटो को सीज करवा दिया। साथ ही एआरटीओ को ऐसे तमाम वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं जो मासूम बच्चों को इस तरह उनकी जान से खिलवाड़ करते हैं। डीएम ने अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को सीज करने को कहा है।