डीएम के गीत से छलक आईं आंखें, यहां देखें वीडियो

0
2282

रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने रोशनाबाद कारागार में महिला बंदियों के बीच पहुंच उनसे राखी बंधवाई। महिला कैदी जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर भावुक हो गईं। एक महिला बंदी ने डीएम से गाना गाने की फरमाइश की तो जिलाधिकारी ने एक गाना गाया। डीएम की सहृदयता देख महिला बंदियों की आखों में आंसू छलक आए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला कैदियों को मिठाई बांटी और उनसे उनका हालचाल जाना। इसके पश्चात जिलाधिकारी वात्सल्य वाटिका पहुंचे और नन्हीं बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें मिठाई खिलाई। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ काफी समय बिताया। अपने बीच डीएम को पाकर बच्चियां काफी खुश नजर आईं।