स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर चमोली जिले के मुख्यालय के सभी कार्यालयों में जिलाधिकारी आशीष जोशी के नेतृत्व में वृहद साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें क्लेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन स्थित सभी कार्यालय परिसरों के आस-पास जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गई।
जिलाधिकारी ने आबकारी एवं आपदा कंट्रोल रूम कार्यालय के निकट झाड़ियों की साफ सफाई कराने के बाद खाली स्थानों पर फूल एवं फलदार पौधे लगाने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए, तथा जिला आपदा कार्यालय के निकट सड़क किनारे साइन बोर्ड लगाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश नगर पालिका को दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने विकास भवन एवं लोनिवि कार्यालय परिसरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई साफ-सफाई का भी जायजा लिया तथा नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, सीवीओ डॉ.लोकेश कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।