फिस रेस की तैयारियों को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक

0
911

गोपेश्वर, औली में आयोजित होने वाली फिस रेस की तैयारियों को अंतिम रूप देने तथा व्यवस्थाओं की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने औली में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने फिस रेस के आयोजन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गये कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फिस रेस के आयोजन में किसी प्रकार की हीलाहवाली एवं कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को आठ जनवरी तक हर हाल में फिस रेस से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिये हैं तथा कोई भी समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने को कहा।

जीएमवीएन को स्लोप के अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा आईटीबीपी के सक्षम अधिकारियों को फिस रेस से पूर्व स्लोप की टेस्टिंग करने के निर्देश दिये तथा स्लोप की टेस्टिंग के दौरान आने वाली खामियों को शीघ्र दूर कराने को कहा। डीएम ने नये साल के मौके पर चेयर लिफ्ट मेंटेनेंस के कार्यो के लिए गलत समय का चयन करने पर जिलाधिकारी ने जीएमवीएन के अधिकारियों को फटकार लगायी।