डीएम ने वार्ड तीन में लगाई चौपाल

0
823

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर पालिका के कोटेश्वर वार्ड तीन में बुधवार रात सात से आठ बजे तक रात्रि स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर डीएम ने गढ़वाली भाषा में नगरवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। चौपाल में उत्सव ग्रुप उत्तराखंड ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

कार्तिकेय मंदिर बेला खुरड़ में आयोजित रात्रि चौपाल में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने गढ़वाली भाषा में संबोधन करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए आप सभी के सहयोग की जरुरत है। कूड़े को इधर-उधर न डालकर एकत्रित करें। कूड़ेदान में रखकर नगर पालिका के स्वच्छता कर्मी (पर्यावरण मित्र) को इसकी सूचना दें। इससे आपके के घर या आस-पास गन्दगी न फैल सके।
चैपाल में वार्ड सभासद पंकज बुटोला ने कोटेश्वर से तिलणी को जोड़ने के लिए झूला पुल का निर्माण करने, वार्ड में पेयजल समस्या को हल करने, वार्ड के अंतर्गत मिनी आंगनबाड़ी खोलने की मांग की। वार्ड के अंतर्गत प्राचीन उमरनारायण मंदिर के पीछे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की मांग भी की गई। क्षेत्रवासियों ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल ने नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की।