आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या कम होने पर भड़के डीएम

0
582

(देहरादून) धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत संचालित अमरनाथ कालोनी एवं रायपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र सुन्दरवाला और ईश्वर विहार केन्द्र का डीएम एसए मुरूगेशन ने औचक निरीक्षण किया। इन केन्द्रों पर अध्ययनरत अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों तथा धात्री महिलाओं को मिलने वाला टेक होम राशन, बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार के सम्बन्ध में सुपरवाईजरों से पूछताछ की।
डीएम ने सबसे पहले अमरनाथ कालोनी में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित सुपरवाईजर रचना ने डीएम को बताया कि केन्द्र में वर्तमान में दो अति कुपोषित बच्चे हैं तथा 14 कुपोषित बच्चे हैं। केन्द्र में शून्य से छह वर्ष तक के 100 बच्चे हैं तथा 92वें लड़कियां है जिनके माताओं को टेक होम राशन मुहैया कराया जा रहा है। डीएम ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुपरवाईजरों को निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र में जो भी कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे हैं उनका विशेष ध्यान रखते हुए उनको मिलने वाले पुष्टाहार को समय-2 पर उपलब्ध कराया जाये तथा उनका नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण के भी निर्देश दिये।
आंगनवाड़ी केन्द्र सुन्दरवाला एवं ईश्वर विहार के केन्द्रों में कोई भी अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चा नही है। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की संख्या कम होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को लाने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यत्रियों की है। उन्होंने चेतावनी कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाई गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान साथ में मौजूद जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी एस. के सिंह ने बताया कि जिले में 500 अति कुपोषित बच्चे थे तथा जिनकी संख्या में कमी आई है जनपद में अब कुल 250 कुपोषित बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्र की संचालिकाओं को निर्देशित किया गया है कि जिले में जो अति कुपोषित बच्चे हैं उन्हे सामान्य बच्चों में लाने के लिए विशेष ध्यान रखें।