अवकाश लेकर चंपत हुए डॉक्टरों पर गिरेगी गाज

0
630

बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। वे इस बात पर बिफरे की मुख्यालय समेत जिले में डॉक्टरों की तैनाती के आदेश हुए थे लेकिन बहुत से डॉक्टरों ने ज्वाइन ही नहीं किया और कुछ ज्वॉइनिंग के बाद अवकाश का बहाना लेकर चंपत हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके निलंबन के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा तथा डीजी हेल्थ को इस बारे में पत्र लिख दिया गया है।

विधायक महेंद्र भट्ट मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने यहां वार्डो में वायरल से ग्रसित बच्चों का हालचाल जाना। यहां आकर उन्हें बताया गया कि जिन तीन डॉक्टरों की तैनाती जिला चिकित्सालय में हुई थी वे अवकाश पर चले गये और कुछ डॉक्टर तैनाती के बाद आए ही नहीं। विधायक जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तो डॉक्टरों के इस रवैये पर काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों के निलंबन के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा। उनके साथ सीएमएस विराज शाह भी उपस्थित रहे।